जंगीगंज में नाचते गाते चले कांवरिया
*स्टंट करते नजर आए बाइक सवार, बाबा को चढ़ाएंगे जल।*
भदोही में बीती शाम सावन माह की शिवभक्ति से मस्त होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कावरियो का अनोखा दृश्य देखने को मिला। प्रयागराज के संगम से जल भरकर काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए कांवरिया भक्ति के रंग में रंग नजर आए ।कुछ जगहों पर उत्साह अराजकता की सीमा तक पहुंचा दिखा। राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तरी लेन पर महिला कांवरिया भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबकर डीजे की धुन पर नृत्य करती देखी गयी। जो आकर्षण का केंद्र रहा पुरुष कांवरियों का जोश भी कम नहीं था। कई युवकों को मोटरसाइकिल पर स्टंट करते देखा गया। इससे अन्य राहगीरों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया। कावड़ यात्रा के दौरान यह दृश्य श्रद्धा और मनोरंजन का अनोखा मिश्रण बना रहा। लेकिन इसने व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। पीआरडी के जवान पूरी रात मुस्तैदी से ड्यूटी करते नजर आए।वहीं पारंपरिक पुलिस बल की उपस्थिति शून्य रही। न तो ट्रैफिक नियंत्रण के कोई पुख्ता इंतजाम थे।और न ही भीड़ प्रबंधन के उपाय । इससे हाईवे पर कई बार अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई।स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने प्रशासन से नाराजगी जताई ।उनका कहना था कि कांवड़ यात्रा जैसे बड़े आयोजन में सुरक्षा और व्यवस्था का चाक चौबंद होना आवश्यक है।हालांकि सावन माह का अब अंतिम दौर चल रहा है परंतु अभी आने वाले सोमवार तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों का जत्था दिखता रहेगा।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





