भदोही (उत्तर प्रदेश) भारत रत्न आज़ादी के महान नेता व देश के पहले शिक्षा मन्त्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद को नगर के काग्रेसियो ने उनके यौम-ए-वफात(पुण्यतिथि)पर फूलों का नज़राना पेश कर याद करते हुए खिराज-ए-अकीदत पेश किया। तथा मुल्क की संविधान और लोकतन्त्र को बचाने के लिए आमजन को आगे आने का आह्रान किया ।
उपस्थित नेताओ ने राष्ट्र की एकता अखण्डता तथा सम्प्रभुता के लिए उनके वसूलो पर चलकर देश मे भाई चारा को मजबूत करने का भी संकल्प लिया।
आज मशाल रोड कैम्प कार्यालय मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महान स्वतंत्रा सेनानी मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की तस्वीर पर गुलो का नजराना पेश कर उन्हे याद करते हुए देश से नफरत को समाप्त कर साम्प्रदायिक सौहार्द व भाई चारा को मजबूत करने के लिए जनमानस से आगे आने को कहा ।
इस मौके पर मुशीर इकबाल,मसूद आलम, डाक्टर महेन्द्र यादव, स्वालेह अंसारी, शबाना खातून, परवेज अंसारी, नूर आलम, अभिमन्यु यादव,शम्शुल हक हाशमी, अब्दुल नेता, आज़ाद हुसैन, परवेज अहमद अंसारी, मोहम्मद असलम शेख ,अखिलेश पाण्डेय, फरीद कुरैशी, महफूज आलम, हफिज कारी कमर ,अमन अंसारी,समीर अब्बासी,सहित अन्य मौजूद रहे।





