भदोही शहर के कांग्रेसियो ने उन्हे याद करते हुए खिराज-ए- अक़ीदत पेश की तथा उनकी नीतियों पर चलने का संकल्प लिया
आज शनिवार को शहर के मशाल रोड स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय मे आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस जनो ने उनके तस्वीर पर अकीदत के फ़ूलों का नज़राना पेश किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद को खिराज-ए-अक़ीदत पेश कर उनके नीतियों पर चलने का संकल्प लिया और कहा आज मौलाना अबुल कलाम आज़ाद हमारे बीच नही है लेकिन उनकी नीतियों पर चल कर देश मे भाई चारा व साम्प्रदायिक सौहार्द को क़ायम करके देश को एकजुट रखने की जरूरत है।
जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष मुशीर इक़बाल ने उन्हें गुलों का नज़राना पेश करते हुए कहा कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्म अरब मुल्क के मक्का शहर मे 11नवम्बर 1888को हुआ था और उनका निधन आज के दिन 22फ़रवरी 1958को दिल्ली मे हुआ तथा उन्हे दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर एक बङे अहाते मे सुपुर्द खाक किया गया है ।
काग्रेस नेता मसूद आलम ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद देश के बंटवारे के खिलाफ थे और उन्होंने दिल्ली के जामा मस्जिद से एक मर्माहित अपील मुस्लमानो से की थी उसके बाद बहुत बङी तायदाद मे मुस्लमानो ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था
कांग्रेस नेता स्वालेह अंसारी ने उनको याद करते हुए कहाकि महात्मा गाँधी के नेतृत्व में
देश की आजादी के लिए चलाये जा रहे आन्दोलनों मे मौलाना अबुल कलाम आज़ाद भी एक बङे नेता थे और स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मन्त्री बने और देश मे एक मजबूत शिक्षा का आधार रखा
महिला कांग्रेस अध्यक्ष शबाना खातून व कांग्रेस नेत्री डाक्टर नुसरत जहां ने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए हमारे महान नेताओं ने महात्मा गाँधी के नेतृत्व में बलिदान देकर देश को आज़ाद कराया ।उनमे से मौलाना आजाद भी एक बङे स्वतंत्रता सेनानी थे ।
आजाद हुसैन ने कहा आज दुर्भाग्य है कि जिन लोगो की देश की आजादी मे कोई भूमिका नहीं रही वह अपने को राष्ट्र भक्त और दूसरे को गद्दार कह रहे है ।तथा देश मे नफरत फैला कर अवाम मे दहशत का माहौल बना रहे है हमे उनके मंसूबों को नाकाम कर देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का संकल्प लेंना होगा
इस मौके पर अकबर अंसारी, शम्शुल हक हाशमी, इज़हार अहमद अंसारी, मो0 शफीक अहमद काजू, अल्ताफ अंसारी, मो0 यूनुस, सलीम खां,शहबाज सिद्दीकी, महबूब आलम, आतिफ हुसैन व अन्य मौजूद रहे।





