उत्तर प्रदेश

पंखे से लटक कर किशोर ने की आत्महत्या

भदोही जिले के चौरी क्षेत्र में शनिवार की रात में फांसी के फंदे से लटककर किशोर ने आत्महत्या कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चौरी थाना क्षेत्र के माधोरामपुर गांव निवासी सोनेलाल के पुत्र रोहित (19) ने शनिवार की रात में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जाता है कि सोनेलाल के चार लड़के हैं। वह स्टेशन रोड पर किराए की दुकान लेकर सब्जी व फल की दुकान चलाता है। उसका तीसरे नंबर का लड़का रोहित उर्फ छोटू शनिवार की रात में खाना खाने के बाद दुकान के अंदर सो गया। रविवार की सुबह उसका छोटा भाई भीम दरवाजा खोलवाना चाहा लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था। वह पीछे से दीवाल फांद कर अंदर देखा तो रोहित फांसी लगाकर पंखे से लटक रहा था। उसे फंदे से नीचे उतार कर निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। मृतक के मोबाइल पर देर रात किसी लड़की का कई बार फोन आया था घटना को लोग इस फोन कॉल से भी जोड़कर देख रहे हैं।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top