जिला आपूर्ति अधिकारी के माध्यम से जिले के कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
भदोही। जिले के सभी 6 विकास करो के कोटेदारों ने जिला आपूर्ति अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर राशन वितरण पर प्रति बोरी मिल रहे कमीशन को बढ़ाने की मांग की।
हम जनपद भदोही के सभी ब्लाकों से उपस्तिथि और किये गये सहयोग तन मन धन से हम सभी के आभारी हूँ जिला पूर्ति अधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम ज्ञापन दिया गया है माननीय जिला पूर्ति अधिकारी जी के द्वारा आश्वासन मिला है कि आप सबके जायज मागों को मुख्यमंत्री जी तक पहुँचाने का काम करेंगे और आश्चर्य भी किये कि कया उत्तर प्रदेश के कोटेदारों केवल 90₹ प्रति कुंतल ही कमीशन मिलता है हमारे ब्लॉक भदोही के कोटेदारों का योगदान यह है कि और नाम क्रमशः सुनील यादव, अशोक सरोज, मनोज पांडेय, राजकुमार पांडेय, रामजी मोर्या, संतोष जी, जयप्रकाश यादव (जे पी) जयप्रकाश पांडेय जी, सोहराब अंसारी जी, लगभग भदोही ब्लॉक से 30 कोटेदारों भाईयों ना अपनी हर प्रकार की सहयोग दिये और साथ ही हर ब्लॉक के पदाधिकारियों और कोटेदारों ने आदि लोग उपस्थित थे