ओबीटी कंपनी की ओर से आयोजित पौधारोपण का श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने किया शुभारंभ
भदोही। पर्यावरण संरक्षण अभियान एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार मियावाकी पद्धति से ओबीटी कम्पनी के प्रेसिडेण्ट आई.बी.सिंह ने श्रम विभाग के अधिकारी जे.पी.सिंह के साथ मिलकर गोपपुर स्थित सार्वजनिक नाला के पास पौधरोपण का कार्य प्रारम्भ किया। कंपनी द्वारा लगभग दो हजार फलदार पौधे आम, अमरुद,नेबू,महुआ आदि लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रेसिडेण्ट श्री सिंह ने पौधरोपण का शुभारम्भ “वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ, प्रदूषण भगाओ” के स्लोगन के साथ किया। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे पुराणों के अनुसार एक वृक्ष दस पुत्रों के समान है। मोदी जी के सन्देश एक वृक्ष अपने मां के नाम का भी संकल्प याद दिलाया।
कहा कि पौधरोपण से न केवल हमारा पर्यावरण का संतुलन बनता है बल्कि यह वातावरण को शुद्ध भी करता है और हरियाली आती है।यदि वृक्ष नहीं लगाया गया तो आगे आने वाली पीढ़ी 50 डिग्री से ऊपर का तापमान सहने के लिए तैयार रहे। उन्होंने वृक्षों की घट रही संख्या पर चिन्ता व्यक्त की और राज्य सरकार एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग के द्वारा पौधरोपण के इस मुहिम की सराहना की।पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि वर्तमान समय में बारिश न होने से देश के अन्नदाता किसान की खेती भी खराब हो रही है इसलिए सभी को हरियाली, बारिश व जीवन में स्वस्थ रहने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। इस कार्य में ओबीटी सदैव अग्रणी रही है और समय-समय पर स्वेच्छा से पौधरोपण का आयोजन वृहद् रूप से करवाती रहती है। कम्पनी ने अपने सी.एस.आर. कार्यक्रम के अन्तर्गत आस-पास के तालाबों का जिर्णोद्धार कराकर उनका सौन्दर्गीकरण कराया है जहा अधिक संख्या में पौधरोपण किया गया है साथ ही आगन्तुकों के बैठने के लिए बेन्च की व्यवस्था भी की गई हैं। पौधरोपण के अवसर पर श्रम विभाग के इन्द्रजीत तिवारी, राजकुमार ठेकेदार व ओबीटी के अन्य अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय,जसवन्त सिंह,विपिन कुमार सिंह एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल रहे।





