भदोही के बेटे ने दुबई में लहराया परचम, एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक
भदोही। किसी ने सच ही कहा है, अगर हौसला बुलंद हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं, एक छोटे से गांव के रहने वाले विकाश बिंद ने अपने जुनून के दम कुछ ऐसा ही कर दिखाया है।
उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की औराई तहसील के गोपीगंज थाना क्षेत्र के रैपुरी गांव निवासी शिवपूजन बिंद का एक छोटा सा परिवार रहता है। खेती-बाड़ी कर जीवन यापन करने वाले शिवपूजन ने कभी नहीं सोचा था कि उनका लड़का होनहार होकर कुछ बड़ा कर दिखाएगा। लेकिन बेटे विकास ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया जिससे पिता का सीना 56 इंच चौड़ा हो गया। विकाश ने 3000 मीटर की रेस में कांस्य पदक जीता है। दुबई जूनियर एथलेटिक्स एशियाई अंडर 20 चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी के रूप में 3000 मीटर की रेस में अपना नाम दर्ज कराते हुए कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर विदेश की धरती पर अपना लोहा मनवाया है।
विकास के गृह जनपद लौटने के बाद उसके पैत्रृक आवास पर क्षेत्रीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने मिठाई बांटकर खुशियों का इजहार किया और सुबह से उसके घर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। वहीं विकाश ने अपनी कामयाबी का श्रेय कोच सहित अपने माता पिता को दिया। पिता शिवपूजन बिंद ने बताया की हमने अपने बच्चे को एक छोटे से मैदान में प्रशिक्षित किया और भविष्य में ओलंपियाड तक ले जाने की मंशा है। अब आशा ही नहीं पूरा विश्वास हो गया है कि उनका कुछ बेहतर ही कर दिखाएगा





