उत्तर प्रदेश

जनपद के रास्ते मादक पदार्थ तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जनपद के रास्ते मादक पदार्थ तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

थाना गोपीगंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को मिली सफलता

गोपीगंज पुलिस व स्वाट टीम ने व्यापक पैमाने पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के 06 शातिर गांजा तस्करो को दो लग्जरी चार पहिया वाहनों (हुंडई वरना व स्विफ्ट डिजायर कार) में 04 बोरियों में कुल-72.300 कि0ग्रा0 गांजा अनुमानित कीमत 22 लाख रुपए बरामद कियाl तस्करो के कब्जे
से 06 एंड्राइड मोबाइल फोन, 01टैबलेट, पांच आधार कार्ड व 1,680/- रुपए नकद बरामद किया गयाl गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की कुल अनुमानित कीमत 42 लाख रुपये हैl
पुलिस अधीक्षक डा.मीनाक्षी कात्यायन के सख्त निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में थाना गोपीगंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम 05 जुलाई को मुखबिरी सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान गोपीगंज-मिर्जापुर रोड रैपुरी ईट भट्ठा के पास से अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के कुल-06 शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।उक्त गिरफ्तारी के आधार पर गिरफ्तारशुदा गांजा तस्कर गिरोह के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 158/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट व 207 एमवी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया। गिरफ्तारशुदा गांजा तस्करों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास के संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।
पूछताछ में खुले राज गिरफ्तार शुदा तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने का नाजायज गिरोह है। हम लोग उड़ीसा के जंगलों से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर चार पहिया वाहनों से चोरी छिपे वाराणसी व आस-पास के जनपदों में महंगे दाम पर गांजा बिक्री का काम करते हैं। गांजा बिक्री से प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।
गिरफ्तार गांजा तस्कर
विवेक त्रिपाठी निवासी महामना पुरी कॉलोनी सुसवाही थाना चितईपुर वाराणसी
भानु प्रताप सिंह,विवेक सिंह निवासी बीरमपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी (ग्रामीण),विनय कुमार तिवारी निवासी उमरी गौरा थाना बादशाहपुर जनपद जौनपुर अभिषेक सिंह उर्फ रिशु निवासी सुल्तानपुर पट्टी जिया राय थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
शैलेश शंकर हरिजन पुत्र बिजली प्रसाद निवासी बीरमपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी (ग्रामीण)
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम संतोष कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज, उ.नि. संतोष कुमार सिंह,चौकी प्रभारी उ.नि. श्याम जी यादव, उ.नि. कृष्णरतन श्रीवास्तव, हे.कां. प्रमोद यादव, एजाज अहमद,हरकेश यादव, कां. सेराफुल हसन
हे.का.इमरान खान,नरेन्द्र सिंह, तुफैल अहमद,नागेन्द्र यादव, अंजय यादव,धीरेन्द्र, इन्दू प्रकाश, का.मन्नू सिंह, कां
दीपक यादव, कां.सुनील पाल, सुनील कन्नौजिया स्वाट टीम भदोहीl

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top