*डीघ में बारिश का कहर:*
*खपरैल का घर गिरा, लेखपाल ने मदद का आश्वासन दिया।*
भदोही जिले के डीघ ब्लॉक के कोनिया क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । तुलसी कला गांव में मलदहिया निवासी सुरेश हरिजन का रिहायशी खपरैल का घर सोमवार को भारी बारिश के कारण आंशिक रूप से गिर गया है। इस घटना से हरिजन परिवार के सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है। परिवार अब बेघर होने के कगार पर है। लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। क्षेत्रीय ड्यूटी पर तैनात लेखपाल हितेश पांडेय के संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आ चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। राजस्व विभाग से प्रभावित परिवार को यथा संभव सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे। स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह प्रभावित परिवार को तत्काल राहत प्रदान करेंगे ।
उनके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





