चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के नेल कुड़ाव गांव में गुलदार ने शौच करने गई महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. गनीमत रही महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भीड़ को देख गुलदार डर कर भाग निकला. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.घटना रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार हीरा देवी (42) पत्नी रघुवीर सिंह रावत रोज़ाना की तरह शौच के लिए बाहर गई थी. इसी दौरान झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक महिला पर हमला बोल दिया. हमले में हीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों ने आनन- फानन में महिला को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया है। महिला के गले में गुलदार के पंजों के गहरे निशान पाए गए हैं। सूचना मिलते ही वन सरपंच वीरेंद्र असवाल ने मामले की जानकारी केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में दो गुलदार सक्रिय हैं, जो कई बार गांव के पास देखे जा चुके हैं. इससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है.लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदारों को जल्द पकड़ा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई और घटना न हो सकती है।





