रिपोर्ट – नागेंद्र सिंह
भदोही : सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के आरक्षित भूमि पर हुए अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोजर,नायब तहसीलदार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई मचा रहा हड़कम्प
गोपीगंज थाना क्षेत्र के ककराही स्थित सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के आरक्षित भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कर दिया। शुक्रवार को नायब तहसीलदार नितिन सिंह ,अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह पुलिस बल ,राजस्व विभाग व पालिका कर्मचारियों के साथ ककराही पहुचे और बुलडोजर लगाकर सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के आरक्षित भूमि पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए खाली करा दिया।इस दौरान ग्राम प्रधान माधोरामपुर रविन्द्र यादव,आशा यादव,चंदू यादव,अरुण तिवारी के द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करवा दिया गया और आरक्षीत भूमि का सीमांकन भी करा दिया गया। इस दौरान कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगो ने कहा कि वर्ष 85/86 में 20 से 25 लोगो को नशबंदी के बाद डेढ़ डेढ़ बिश्वा जमीन सरकार की तरफ से मिला था जिसपर उपरोक्त लोग काबिज दाखिल है। बगैर नोटिस दिए अचानक कार्यवाही शुरू कर दी गई जिसमें लाखो का नुकसान हुआ जबकि मामला न्यायालय में भी लम्बित चल! रहा है। अभियान मे सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जल निगम मिर्जापुर एसडीओ अरविंद राम,जेई विवेक मौर्या, राजस्व टीम में कानूनगो अमरेश दुबे,अमरेश पाण्डेय,ईरशाद अहमद समेत लेखपाल बेलाल अहमद,रामवृक्ष,ओंकार नाथ,अवधेश तिवारी,राजेश पाण्डेय,हरिकेश,शिवकुमार श्रीवास्तव समेत रहे। वही पालिका की तरफ से विष्णु प्रसाद,अचल श्रीवास्तव,विनोद खत्री,रामानन्द,समेत अन्य लोग रहे।





