विद्युत शार्ट सर्किट से फाइबर की दुकान में आग लगने से 3 लाख का नुकसान
सुरियावां।। स्थानीय नगर पंचायत के चौक के समीप रविवार को सुबह विद्युत शार्ट सर्किट से फाइबर की दुकान में आग लगने से तीन लाख रूपये से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि परिवार के सभी लोग दूसरे तल पर ठंड के मौसम को देखते हुए बैठे हुए थे नीचे फाइबर की दुकान है जहां पर बाल्टी, टब, झाड़ू, कंडाल, अन्य सामग्री रखा हुआ था। नीचे कमरे में धुआं उठता देखकर आसपास के लोगों ने वहां पहुंचे तो देखा कि कमरे के अंदर आग धधक रही है नगरिको ने तत्काल दुकान मालिक को आवाज देकर बुलाया। शूटर खुलते ही धु धु करके सामान जल रहा था। आसपास के नगरिकों ने तीन समरसेबल पंप लगाकर आग पर काबू पाया। इस बीच दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।





