उत्तर प्रदेश

प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूद कर दे दी जान

 

भदोही। जिले के जलालपुर में परिवार और समाज से बगावत करके आपस में जीने मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल ने शनिवार की रात ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।
भदोही जीआरपी प्रभारी लालधर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की अर्धरात्रि में युवक व युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शवों को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि मामला भदोही नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर दलित बस्ती से जुड़ा है। जहां जितेन्द्र गौतम पुत्र राजबली का अपने पड़ोस में रहने वाली ललिता पुत्री अहिमन गौतम से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के घरवाले पड़ोस का मामला होने के कारण शादी के लिए तैयार नहीं थे। दोनों पक्ष घर-वर की तलाश में लगे थे। लगभग ढाई महीने पहले बिना किसी को कुछ बताए दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली और कुछ दिन बाहर रहने के बाद वापस घर लौट आए। बताया जाता है कि ललिता जितेन्द्र के घर पर उसके साथ ही रहने लगी। शनिवार 18 मई की शाम को किसी बात को लेकर दोनों में कुछ कहासुनी हुई फिर दोनों रात में घर से निकल गए। रविवार 19 मई की सुबह दोनों का शव रहस्यमय परिस्थितियों में रेलवे लाइन के किनारे मिला। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top