भदोही। ज्ञानपुर देवनाथपुर सुंदरबन कटे बना राम जानकी मंदिर से नशा मुक्ति अभियान रैली बुलेट से 75 किलोमीटर की यात्रा का शुभारंभ मां राजलक्ष्मी मंदा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना जिले के विभिन्न स्थानों से होते हुए सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर ज्ञानपुर में आकर रैली का समापन किया गया मां राजलक्ष्मी मंदा ने बताया कि देवनाथपुर नेशनल तिराहा रजपुरा औराई चौराहा गोपीगंज कठोरता होते हुए सुरियावा दुर्गागंज मोढ कस्तूरीपुर मुख्यालय होते हुए ज्ञानपुर हरिहरनाथ मंदिर पर नशा मुक्ति जागरूकता रैली का समापन किया गया सच्ची भक्ति नशा मुक्ति रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि नशा करके कावर ना उठाएं मंदिर में जूता चप्पल पहन कर ना जाएं सावन माह में महादेव की पूजा पाठ करें हरिहरनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी आशीष मिश्रा जय बाबा बर्फानी ग्रुप के सदस्यों ने स्वागत किया मलाफुल बनाकर पुष्प वर्षा किया शंख बजाएं माताजी ने मंदिर में पूजा कर नशा मुक्ति के लिए नया संदेश दिया इस मौके पर राकेश राजेश ब्रह्मा मोदनवाल विशाल सिंह सोनू पंडित आदि उपस्थित रहे





