डॉ. राकेश मिश्रा जी बने इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष।
भदोही। नई दिल्ली करोल बाग स्थित होटल सोपान हाइट्स में इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन का जनरल मीटिंग संपन्न हुआ l इस मीटिंग में 27 राज्यों, 6 केंद्र शासित राज्यों और 5 स्पोर्ट्स बोर्ड के सदस्यों ने भाग लिया l इस मीटिंग में डॉ. राकेश मिश्रा जी को इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन का 2025 से 2029 तक के लिये सर्वसम्मति से निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया l यह चुनाव एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज डॉ. अनुपम गोयल जी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ l इसके पश्चात् सभी राज्यों, केंद्र शासित राज्यों और स्पोर्ट्स बोर्ड के सदस्यों के समक्ष डॉ. राकेश मिश्रा जी को पद भार ग्रहण कराया गया l पद ग्रहण के पश्चात् डॉ. मिश्रा जी द्वारा उपस्थित सदस्यों की सहमति से कई मेम्बर्स और चेयरमैन की नियुक्ति की गयी l इस अवसर पर साध्वी माँ राजलक्ष्मी मंदा जी को 8 राज्यों (अंडमान, निकोबार, लक्ष्यद्वीप, आंध्रा प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पान्डीचेरी, और केरल ) का जोनल प्रेसिडेंट बनाया गया है l इस अवसर पर इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल मि. राकेश ठाकरान और इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के कोषाध्यक्ष मि. पृथ्वीराज(चैन्नई) भी उपस्थित रहे l





