रंगभरी एकादशी पर अबीर और गुलाल की होली खेलेंगे महादेव
गोपीगंज। सोमवार को फाल्गुन माह एकादशी पर्व पर प्राचीन बाबा बड़े शिव धाम व तिलेश्वर नाथ धाम सहित नगर और ग्रामीण अंचलों में स्थित प्रमुख शिव मंदिर और शिवालय में भव्य श्रृंगार किया जाएगा। रंग-बिरंगे सुगठित पुष्पों विद्युत झालरों से आकर्षक सजावट की जाएगी इसकी तैयारी हो गई है बाबा बड़े धाम में रंग भरी एकादशी महोत्सव का आयोजन किया गया है महापर्व बाबा बड़े शिव का परम पावन दिव्य स्वरूप का श्रृंगार होने जा रहा है आज पूरे मंदिर परिसर को विद्युत झालरों से सजाया जाएगा आकर्षक रंग-बिरंगे सुगंधित पुष्पों से श्रृंगार होगा ।अबीर गुलाल से भक्ति मय माहौल होली मय हो जाएगा । मान्यता है कि इस दिन बाबा को अभी गुलाल लगाने के बाद से ही होली की शुरुआत हो जाती है बाबा बड़े शिव की महा आरती रात्रि 8:00 बजे होगा । रंग भरी एकादशी पर नगर और जनपद के शिव भक्तों के आने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर के देखभाल व्यवस्थापक रामकृष्ण खट्टू ने नगर पालिका परिषद से विशेष सफाई पेयजल व पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है इस दौरान मंदिर प्रशासन की तरफ से भी सेवक व्यवस्था संभालने में लगे रहेंगे।





