उत्तर प्रदेश

पत्रकारों के सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं —-महेंद्र सिंह

पत्रकारों के सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं —-महेंद्र सिंह

सम्मान समारोह में बड़ी संख्या शामिल हुए मीडियाकर्मी

गोपीगंज नगर स्थित एक लान में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन भदोही की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गयाl समारोह जनपद के प्रमुख पत्रकारो को सम्मानित किया गयाl
प्रदेश महासचिव संगठन महेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि नगर व ग्रामीण अंचलों के पत्रकार साथियों के साथ आए दिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार की घटना आम बात हो गई हैl ऐसे में अगर पत्रकार साथियों के सम्मान के साथ कहीं खिलवाड़ होता है तो संगठन कदापि बर्दाश्त नहीं करेगीl कहा कि संगठन प्रदेश के 72 जनपदों में कार्य कर रही है और यह प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है जिसमें संगठन से जुड़े पत्रकारों का पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा भी इस वर्ष कराया जा रहा हैl
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोपीगंज जितेंद्र गुप्त ने स्वर्गीय बालेश्वर जी के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर कियाlमुख्य अतिथि ने जनपद से आए सभी पत्रकारो को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियाl कहा कि कलम के साथी कड़ी मेहनत कर दिन रात क्षेत्र की समस्याओं से लोगों को अवगत कराते हैं ऐसे में मीडिया कर्मियों के साथ हम खड़े रहेंगे और उनके हर सुख दुख में अपनी भागीदारी निभाएंगेlप्रदेश महासचिव नागेश्वर सिंह ने कहा कि जनपद में अन्य पत्रकार साथियों को भी संगठन से जोड़ने का कार्य किया जाएगाlअध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अमृतलाल अग्रहरि ने कहा कि संगठन पूरे जिले में सक्रिय भूमिका में कार्य कर रही है और पत्रकार साथियों के सम्मान की सुरक्षा के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैl कार्यक्रम का संचालन आशीष मोदनवाल ने कियाl इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश अग्रहरि विंध्याचल मंडल अध्यक्ष , अशोक उपाध्याय,मनोज गुप्ता , जितेंद्र उपाध्याय ,मुकुंद मिश्र ,लक्ष्मी घर चतुर्वेदी ,राकेश द्विवेदी ,सुशील पांडेय ,अरुणेंद्र चौबे,आजाद खान बापू ,रामकुमार वर्मा ,दिनेश यादव,नरेंद्र दुबे ,संतोष सेठ ,अनिल वर्मा ,संतोष कुमार ,अशोक उपाध्याय आदि लोग रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top