आटो चालक की मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
गोपीगंज थाना क्षेत्र के अमिलौर निवासी आटो चालक शिव प्रसाद चौबे की मौत के मामले में सुरियावा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम किया हैlउनका शव मंगलवार को सुरियावा के पाली पुलिस चौकी क्षेत्र मे गेहू के खेत मे मिला था, पुत्र सूरज चौबे की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा कायम किया गया हैl
सूरज चौबे ने तहरीर देकर अवगत कराया था कि उनके पिता शिव प्रसाद चौबे रविवार की शाम आटो लेकर निकले थे देर रात तक घर नही लौटेl परेशान परिवार के लोग फोन मिला रहे थे तो मोबाइल बंद बता रहा थाl पाली चौकी अंतर्गत शव मिलने की सूचना पर उनके शव का पहचान किया गयाl पुत्र ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि आटो व मोबाइल का पता नही चल पाया हैl बेटे की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम कर लिया हैl





