उत्तर प्रदेश

मंडलायुक्त और आईजी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, दिए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश

मंडलायुक्त और आईजी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, दिए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश

ऊजभदोही , चित्र,,श्रावण मास के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर मण्डलायुक्त विंध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी तथा पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह ने जंगीगंज क्षेत्र का निरीक्षण किया। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक भदोही शुभम अग्रवाल भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा रूट पर यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट, कांवड़ शिविरों, वाहन पार्किंग के चिन्हित स्थानों, बैरिकेटिंग, चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड और मेडिकल कैंप स्थलों का गहन अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस बल से संवाद स्थापित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंडलायुक्त और आईजी ने निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए और सीमावर्ती जनपदों के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित कर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किया जाए।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने जंगीगंज स्थित माँ कामाख्या देवी मंदिर द्वारा संचालित दयानन्द गिरी चैरिटेबल ट्रस्ट के कांवड़िया शिविर का स्थलीय निरीक्षण भी किया। शिविर में की गई मेडिकल व्यवस्था, साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं की सराहना करते हुए उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में कोई कमी न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। निरीक्षण के दौरान कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top