उत्तर प्रदेश

तालाब में दवा छिड़काव से कई कुंतल मछलियों की मौत

तालाब में दवा छिड़काव से कई कुंतल मछलियों की मौत
*सुरियावा के कैड़ा में मत्स्य पालक को भारी नुकसान ,अज्ञात लोगों की शरारत।*
भदोही। सुरियावां ब्लॉक के ग्राम सभा कैड़ा में एक तालाब में अज्ञात लोगों द्वारा दवा का छिड़काव किये जाने से 2 कुंतल से अधिक मछलियों की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी मत्स्य पालक धर्मबीर सरोज ने दी है। घटना के अनुसार तालाब में मत्स्य पालन के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने दवा का छिड़काव किया इससे तालाब में पल रही मछलियां मर गई। मत्स्य पालक को इस घटना से भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। धर्मेंद्र सरोज ने बताया कि यह घटना उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी आजीविका मत्स्य पालन पर निर्भर है । और इस तरह की घटना से उनका व्यवसाय प्रभावित हुआ है इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए तालाबों की सुरक्षा महत्वपूर्ण मत्स्य पालकों को अपने तालाबों की निगरानी बढ़ानी होगी। साथ ही स्थानीय प्रशासन से भी सहायता की आवश्यकता है। सरकार मत्स्य पालकों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता प्रदान करती है। मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत ग्राम सभा के पट्टे पर आवंटित तालाबों में मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाता है। स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा है कि वे इस घटना की जांच करें ।और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। साथ ही प्रभावित मत्स्य पालक को उचित मुआवजा मिले उसके लिए भी प्रयास किए जाने चाहिए।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top