भदोही की कालीन कंपनी में रूसी महिला के साथ मारपीट
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक कालीन प्रतिष्ठान में रूसी महिला के साथ मारपीट के आरोप में कंपनी के 10 कर्मचारियों के विरुद्ध बुधवार की रात में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि मास्को रूस की एक महिला कारोबारी अन्ना स्टेओर (30) द्वारा जनवरी 2024 में कोरियर के माध्यम से भदोही की कालीन कंपनी आटेक्स को एक “कलर बॉक्स” (कालीनों की बुनाई में रंगों से मिलान कर उसके इस्तेमाल से उनको रंगने में प्रयोग किया जाने वाला उपकरण) भेजा था। जिसे बाद में रूसी महिला द्वारा उसे वापस करने अथवा उपकरण को उसके भारतीय एजेंट को देने के लिए कहा था। कालीन व्यवसाई द्वारा उपकरण को न तो वापस किया गया न ही उसके एजेंट को दिया गया उल्टे निर्यातक उसे ब्लैकमेल करने लगा।
एएसपी ने बताया कि कलर बॉक्स को लेने के लिए एन्ना 4 जून को भदोही पहुंचकर कालीन कंपनी आटेक्स पहुंची। जहां कलर को वापस लेने में कालीन कंपनी के मालिक एहसास अंसारी से उसकी नोंक-झोंक हुई। कहासुनी के बाद एन्ना जब कलर बॉक्स लेकर कार में बैठी तो निर्यातक के कहने पर कंपनी के कर्मचारी उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि मारपीट के दौरान उसके एक हाथ की उंगली टूट गई। इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने उसका मोबाइल फोन व पाड छीन लिया।
उन्होंने बताया कि महिला ने कोतवाली पहुंचकर मारपीट की घटना की शिकायत की एवं घटना का वीडियो भी पुलिस को दिया। मामले में कंपनी के 10 कर्मचारीके विरुद्ध धारा 147, 323 व 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है फिलहाल महिला मास्को के लिए रवाना हो गई है





