डिंपल यादव पर मौलाना की अभद्र टिप्पणी का विरोध
*सपा महिला सभा ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन ,मौलाना के खिलाफ एफआईआर की मांग ।*
भदोही में सपा महिला सभा ने मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक को ज्ञापन सौंपा है। सपा महिला जिला अध्यक्ष सरिता बिंद ने कहा कि मौलाना साजिद रशीदी ने एक सार्वजनिक मंच पर डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की है ।उन्होंने बताया कि इस टिप्पणी से न केवल एक सम्मानित सांसद का अपमान हुआ है। बल्कि सभी महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है। ज्ञापन में मौलाना साजिद रशीदी के विरुद्ध तत्काल प्राथमिक की दर्ज करने और उनकी शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की गई है। सपा नेताओं ने कहा कि इससे समाज में संदेश जाएगा। कि महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव, महिला सभा जिला महासचिव प्रमिला यादव, अंजनी सरोज, श्यामला सरोज, महर्षि कंचन सोनकर, रीता वर्मा, सलमा बेगम, मीरा बिंद, रेखा बनवासी, बानो, नगीना बानो, सहित अन्य कई नेता मौजूद थे। सपा जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति, सपा प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी, जईम बेग,सलाउद्दीन अंसारी, हाजी सुहेल अंसारी, गुलाब राइन ,वजीर आलम जुबेद, मोहम्मद सलीम राईन,और सैयद अली भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





