उत्तर प्रदेश

सुरियावां में एक करोड़ की MDMA जब्त ANTFF और स्थानीय पुलिस में तस्कर को पकड़ा, उपकरण भी बरामद।

सुरियावां में एक करोड़ की MDMA जब्त
ANTFF और स्थानीय पुलिस में तस्कर को पकड़ा, उपकरण भी बरामद।
भदोही। भदोही के सुरियावां में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ और कानपुर यूनिट और थाना सुरियावां पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 13 दिसंबर को एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग एक करोड रुपए मूल्य की 1.010 किलोग्राम अवैध MDMA बरामद की है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान विजय कुमार दुबे पुत्र स्वर्गीय गिरजानंद दुबे के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एमडीएमए के अलावा दो लैब रिएजेंट कांच की बोतले( एक खाली एक आंशिक भरी) दो इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन( एक छोटी एक बड़ी) एक वीवो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 840 रुपए नगद बरामद किया। विजय कुमार दुबे ग्राम महजूदा थाना सुरियावां जनपद भदोही का निवासी है। उसे थाना क्षेत्र सुरियावा के अंतर्गत ग्राम महजूदा से देर रात 00:25 पर गिरफ्तार किया गया। यह अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त था। इस संयुक्त टीम में ANTF यूनिट लखनऊ ,कानपुर और थाना सुरियावां की पुलिस भी शामिल थी। अभियुक्त विजय कुमार दुबे के खिलाफ थाना सुरियावां जनपद भदोही में मु0अ0स0 411/ 2025 धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। और आगे की विधि कार्रवाई प्रचलित है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top