संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस जनों की बैठक संपन्न
भदोही। संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस जनों की एक आवश्यक बैठक ज्ञानपुर स्थित एक निजी लॉन में की गई। जिसमें संगठन की मजबूती को सुदृढ़ करने के लिए रणनीति तय की गई।
इस अवसर पर पार्टी के जोनल कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि “संगठन ही शक्ति है, और संगठन की मजबूती ही आगामी संघर्षों की नींव है। बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही पार्टी मजबूत होगी। कांग्रेस की विचारधारा ही देश की एकता और भाईचारे की गारंटी है। हमें लोगों के बीच जाकर पार्टी की नीतियों और संघर्ष की परंपरा को बताना होगा।”
कोऑर्डिनेटर सत्यवीर सिंह व दयाशंकर पांडेय ने कहा कि “संगठन सृजन अभियान कार्यकर्ताओं को जोड़ने और पार्टी की जड़ों को और गहरा करने का एक सशक्त माध्यम है।”
जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी व पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार दूबे ‘राजन’ ने कहा कि “यह अभियान कांग्रेस को नई ऊर्जा प्रदान करेगा और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाएगा। कोऑर्डिनेटर सुधाकर तिवारी ने कहा कि “आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बताता है कि संगठन सृजन अभियान भदोही जनपद में पार्टी को मजबूती की नई दिशा देगा।”
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी मुशीर इकबाल ने कहा कि बिहार में चल रही राहुल गांधी का संपर्क अभियान बेहद समल रहा है। युवा कांग्रेस नेता व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ रही है जिससे स्पष्ट है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सहयोग से इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भदोही के पूर्व विधायक विजय प्रकाश उपस्थित रहे, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कोऑर्डिनेटर श्री सत्यवीर सिंह, श्री दयाशंकर पांडेय व सुधाकर तिवारी शामिल हुए।
इस मौके पर युवा हृदय सम्राट राहुल गांधी जी के संघर्ष से प्रभावित होकर वरिष्ठ नेता सरफ़राज़ अहमद व रोहित गौतम के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और संगठन के साथ खड़े होने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष मुशीर इकबाल ने किया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेश चंद्र मिश्रा, पंडित दीनानाथ दुबे राजेश दुबे,राजेश्वर दुबे, त्रिलोकी नाथ बिंद,मसूद आलम, सुरेश चंद्र गौतम, , सुबुकतगीन अंसारी, स्वालेह अंसारी, जिला दुबे, नाज़िम अली, अकबर अंसारी राजेंद्र प्रसाद मौर्य, मनोज गौतम, लक्ष्मी शंकर चौबे,जजलाल राय,रमेश बिन्द, शिवपूजन मिश्रा महेश चंद्र मिश्रा, रमाशंकर बिंद, सुरेश चौहान राजाराम दुबे, धर्मराज बिन्द, सरफराज अहमद व शमशीर अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।







