जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न।
*लिप्पन तिराहे स्थित अतिक्रमण को हटाकर, जाम से निजात दिलाने का डीएम ने दिया निर्देश।*
*142 लोगों को नोटिस*
*समय रहते स्वयं से हटाए अतिक्रमण,नहीं तो होगी कार्यवाही।* (*जिलाधिकारी*)
*सीएम युवा योजना के तहत आवेदनों पर कार्यवाही सुनिश्चित हो।*
भदोही। भदोही 21 जुलाई, 2025 को जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक आहुत की गयी । मोहल्ला सरैया में मेसर्स अंसारी रग़ बाजार के समक्ष सड़क मरम्मत के संबंध में डीएम ने नगर पालिका परिषद भदोही को निर्देशित किया।
निवेशकों द्वारा बार-बार लिप्पन तिराहे भदोही में निरन्तर जाम की समस्या के समाधान के क्रम में उपस्थित उद्यमियों द्वारा वनवे करने के सुझाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए वन वे माध्यम उचित होगा, विषयक पत्र पुनः प्रेषित करने हेतु उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया। साथ ही पीडब्ल्यूडी, एसडीएम भदोही, अधिशासी अधिकारी भदोही, एकमा पदाधिकारी के साथ स्थल विजिट कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि लिप्पन तिराहे स्थित अतिक्रमण करने वाले 142 लोगों को नोटिस दिया गया है कि निर्धारित समय सीमा में वे अपना अतिक्रमण स्वयं से हटा ले, नहीं तो समय सीमा बीतने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
भदोही सिविल लाईन्स खन्ना क्षेत्र में जल-जमाव के समाधान हेतु ईओ को निर्देशित किया गया।
एकमा के मानद सचिव पीयूष कुमार बरनवाल ने जिलाधिकारी को पत्र देकर उद्यमियों से संबंधित निम्न बिंदुओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया- इन्दिरा मिल फ्लाई ओवर की क्षीण-हीन दशा से आवागमन में असुविधा के साथ आये दिन दुर्घटनाओं का होना एक गम्भीर विषय है जिसपर उचित कार्यवाही का दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों/ विभाग को देने की आवश्यकता है। इन्दिरा मिल चौराहे से एक्स्पों मार्ट तक जाने वाली सड़क (चौरी रोड) को मरम्मत कर गड्ढा मुक्त किए जाने की आवश्यकता है। लिप्पन चौराहे पर जाम की समस्या के निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है। एक्मा तिराहे पर आये दिन हो रहे हादसे को रोके जाने के लिए स्पीड ब्रेकर का निर्माण, भदोही शहर स्थित सिविल लाइन रोड़ एवं अन्य जगहो पर बारिश के समय अत्यधिक पानी जमा हो जाने से आवागमन बाधित हो रहा है जिसपर उचित कार्यवाही किए जाने की आवश्कयता है। रजपूरा चौराहे से इन्दिरा मिल की तरफ जाने वाली सड़क पर सीवर लाइन का निर्माण कराये जाने की आवश्कयता है ।
जिलाधिकारी ने उपयुक्त सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। जिला उद्योग कार्यालय पर पड़े आवेदन को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए,और बैंकों के बैंक मैनेजर को सीएम युवा योजना के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ऋण पास करने के भी निर्देश दिए गए।
इस दौरान बैठक में निर्यातक पियूष बरनवाल, नीरज जायसवाल, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार,अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग, जनपद के व्यापारी, उद्यमी, निवेशक, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी गण सहित अन्य सभी सम्बन्धित उपस्थित रहें।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





