उत्तर प्रदेश

सपा सांसद पर हमले एवं जान से मारने की धमकी के विरोध में सौंपा ज्ञापन

सपा सांसद पर हमले एवं जान से मारने की धमकी के विरोध में सौंपा ज्ञापन

भदोही। सपा के राज्यसभा सांसद रामजी सुमन को बार-बार जान से मारने की धमकी व घर एवं गाड़ी पर हमले को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर
महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आए दिन जनता के उत्पीड़न, हत्या, लूट, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और अराजकता की घटनाएं आम हो गई हैं। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार कानून का शासन स्थापित करने में पूरी तरह विफल हो गई है।
बीते कई सप्ताह से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद (राज्यसभा) श्री रामजी लाल सुमन को करणी सेना द्वारा निरंतर जान से मारने की धमकी दी जा रही है तथा उनके आवास पर हमला भी किया गया। पांच दिन पूर्व दिनांक 27 अप्रैल 2025 को बुलंदशहर जाते समय अलीगढ़ में उनके काफिले पर करणी सेना ने हमला किया,
जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए और लोगों को गंभीर चोटें भी आईं। इस घटना के बाद भी अराजक तत्वों पर शासन / प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं किया, जिससे यह स्पष्ट है कि उन्हें सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है। इससे उत्तर प्रदेश सरकार की दलित विरोधी मानसिकता उजागर होती है।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव पीडीए का नारा देकर समाज के सभी शोषित/उत्पीड़ित वर्गों के सम्मान एवं संविधान प्रदत्त अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं। इसको उत्तर प्रदेश में प्रभुत्ववादी एवं वर्चस्ववादी समूह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और संविधान विरोधी मानसिकता का खुलेआम प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों की लोकतंत्र और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान में कोई आस्था नहीं है। इसीलिए इन समूहों द्वारा पीडीए समाज में उत्पीड़न की घटनाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है।
आप भारतीय संविधान की संरक्षक हैं, ऐसे में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में बेहाल कानून व्यवस्था, श्री रामजी लाल सुमन के साथ अलोकतांत्रिक व्यवहार सहित प्रदेश में लगातार हो रहे संविधान विरोधी कृत्यों को आपके संज्ञान में ला रही है, जिससे आपके द्वारा संविधान एवं लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में ठोस निर्णय हो।

मौके जिला महासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति, पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद,आरिफ सिद्दीकी, शोभनाथ यादव, विकास यादव,ओमप्रकाश यादव,श्यामला सरोज,राजेन्द्र दुबे,सन्तोष यादव,लालचन्द बिंद केशनारायण यादव,मन्टु सिंह, सरिता बिंद,बिन्दु सरोज,सुधीर गौतम,पवन विश्वकर्मा,रामयज्ञ पाल,दिलीप भीम कनौजिया,महेन्द्र गौड,इकराम नेता,मनोज,रमेश ददा,जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू आदि!

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top