गणतंत्र दिवस पर मेधावी छात्र किए गए सम्मानित
भदोही। क्षेत्र के नई बाजार स्थित गोपाल विद्या मंदिर स्कूल में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सुरेश चंद्र साहू ने देश की आजादी को लेकर तमाम वीर सपूतों के बलिदान पर चर्चा करते हुए कहा कि फिरंगियों के चंगुल से देश को आजाद कराने में हमारे युवाओं ने कुर्बानियां दी है।
उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास शहीदों की कुर्बानियां एवं महापुरुषों की गाथाओं से भरा पड़ा है हमारे विद्यालय के बच्चों को इन महापुरुषों के जीवन वृत्तों से सीख लेनी चाहिए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य फहरीन अंसारी ने कहा कि बच्चों को नियमित पठन-पाठन के साथ सामाजिक संस्कार की जरूरत है। बच्चे देश के अमर शहीदों की जीवनियों से प्रेरणा लेकर देश की बेहतर सेवा कर सकते हैं।
इस दौरान विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। विद्यालय में उत्कृष कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरष्कृत भी किया गया।
इस मौके पर मदन उपाध्याय, सुरेंद्र उपाध्याय, अयोध्या प्रकाश, अफजाल अंसारी, विशाल सोनकर, रेखा साहू , सुनीता, नीलम, गुलाब शाह अंसारी, गीता आदि लोग मौजूद रहे





