भदोही जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की अर्धरात्रि में शराब ठेके के पास अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार की अर्ध रात्रि में भरत टाकीज तिराहे पर देशी शराब के ठेके के पास एक अधेड़ व्यक्ति अचेतावस्था में पाया गया। सूचना पर पहुंची पीआरबी ने अधेड़ को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जाता है कि सोमवार की देर रात्रि में भरत टॉकीज तिराहा स्थित देशी शराब के ठेके के पास एक व्यक्ति अचेतावस्था में देखा गया। लोगों ने मामले की सूचना तत्काल यूपी डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अचेतावस्था में पड़े व्यक्ति
को तत्काल भदोही के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मुरारी लाल गौतम (55) पुत्र स्व0 अमरनाथ गौतम, निवासी ठकुरा रोड गल्ला मण्डी, थाना व जनपद भदोही के रूप में की गई।
सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी भदोही द्वारा मामले की सघन जांच पड़ताल की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक शराब पीने का आदी बताया गया। मृतक के पुत्र आकाश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई





