प्रभारी मंत्री दानिश आजाद ने शहीद स्मारक का किया लोकार्पण
गोपीगंज नगर मे राष्ट्रीय राजमार्ग मीरजारपुर तिराहा पर शहीद स्मारक का लोकार्पण प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कियाlगणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में शुक्रवार को शामिल हुए प्रभारी राज्य मंत्री दानिश आजादी अंसारी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शहीद स्मारक का लोकार्पण कियाlआचार्य पंडित संदीप पांडेय व शरद पांडेय के वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन करायाl
इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता व अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने अंगवस्त्रम भेट कर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत कियाlइस मौके पर सांसद रमेश बिंद,जिलाधिकारी गौरांग राठी ,पुलिस अधीक्षक डा. मीनाक्षी कात्यायान ,जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ,को भी अंग वस्त्रम व माल्यार्पण का स्वागत किया गयाl प्रभारी मंत्री ने कहा कि तिराहे पर इसी स्थान पर एतिहासिक इमली के पेड़ मे अंग्रेजों के शासनकाल में उदवंत सिंह,भोला सिंह,रामबक्स सिंह सहित 15 वीर सपूतो को फांसी दे दी गई थी,उनके शहादत मे शहीद स्मारक स्थल का लोकार्पण किया गया, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकार ज्ञानपुर प्रभात राय ,जिला अध्यक्ष भाजपा दीपक मिश्रा,अखिलेश्वर प्रताप सिंह उर्फ चिंटू बघेल ,सपना दुबे ,गगन गुप्ता,जिला राजेश विश्वकर्मा ,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सिराज अख्तर,कृष्ण कुमार खटाई ,नवीन मिश्रा ,संजय यादव ,दिनेश शर्मा आदि लोग थे





