उत्तर प्रदेश

नाबालिक नव वर्षीय बालिका को जबरन उठाकर किया गया रेप सनसनी

नाबालिक नववर्षीय बालिका को जबरन उठाकर किया गया रेप सनसनी सुरियावा थाना क्षेत्र के ग्राम चक खुशहाल में एक नाबालिक 9 वर्षीय बालिका को 12:30 बजे रात को बदमाश लड़की को जो दादी के पास सोई थी उठा ले गए इसके बाद थोड़ी सी बालिका चिल्लाई इसके बाद अपराधी उसका मुंह बंद कर दिए आवाज नहीं आई और वीरान जगह की तरफ रात्रि में जाते रहे परिवार के लोग खोजबीन कर थक गए तो बगल पड़ोस के लोगों से सहायता मांगी और घटना की जानकारी दी तो लोग रात्र में ही तलाश करने लगे और 112 नंबर पुलिस को सूचना दिए 112 नंबर पहुंची इसके बाद खोजते खोजते वीरान जगह पर एक पैर का चप्पल और एक मोबाइल मिला इसके बाद उसी रास्ते के सहारे लोग खोजते रहे लड़की को कहां मिलेगी तो बीच में वरुणा नदी है उस पार जौनपुर जिले , बरसठी थाना के कूसा ग्राम है नदी के किनारे बाबुल के पेड़ के पास बेहोशी हालत में पड़ी मिली उसके चेहरा सूजन था कई जगह नाखून से चोट का निशान आ गया था जबरदस्ती की गई उसके साथ और रेप से इनकार नहीं किया जा सकता सूचना पुलिस को होते ही पुलिस उपाधीक्षक समय अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस बल के लोग घटनास्थल और उसके घर पहुंच गए जांच पड़ताल शुरू किया इस बीच सुरियावां पुलिस दुर्गागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराने के लिए ले गए जहां स्थित उसकी ठीक ना होने पर उसे रेफर कर दिया गया यह दिल को झकझोर देने वाली घटना है की 9 बरस की लड़की को भी नहीं बक्स रहे हैं
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएससी से रेफर कर दिया गया डॉक्टर द्वारा बताया गया कि वह उसके अंदर पार्ट में गहरी चोट है वह छूने नहीं दे रही है बेहोशी की जरूरत है बेहोशी के डॉक्टर यहां है नहीं तो उसको जो है रेफर कर दिया गया। बालिका कक्षा दो की पढ़ती है घर में दादा दादी, पिता माता है । लोगो ने बताया की पुलिस गावो एमएस गस्त नही करती है केवल सड़को तक ही पुलिस गस्त करती है

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top