घर से लापता वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत , परिजनों में मचा कोहराम
सुरियावां थानाक्षेत्र के हरिपुर का निवासी है मृतक
सुरियावां।दुर्गागंज थानाक्षेत्र के सरायकंसराय रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की रात ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गई है। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची दुर्गागंज पुलिस ने पंचनामा करके शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। मृतक मंगलवार शाम से ही घर से लापता था और देर रात ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए और परिजनों में कोहराम मच गया।
सुरियावां थानाक्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी 62 वर्षीय अमृत लाल यादव मंगलवार की घर से बिना कुछ बताए कही निकल निकल गए थे। परिजनों ने काफी खोजबीन का प्रयास किया मगर कुछ पता नहीं चला। मंगलवार देर रात ट्रेन से कटकर अमृतलाल के मौत की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
दुर्गागंज थाने के उपनिरीक्षक रामनयन यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त के बाद पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है। उधर इस हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।





