21 दिन से चल रहा महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम में पहुंचे विधायक विपुल दुबे
चार माह तक चलेगा रुद्राभिषेक कार्यक्रम
सुरियावां।। स्थानीय नगर स्थित श्री महावीर हनुमान जी तीर्थ क्षेत्र 52 बीघा तालाब स्थित हनुमान मंदिर पर चातुर्मास अनुष्ठान के तहत श्रावण मास में महा रुद्राभिषेक 21 दिन से चल रहा कार्यक्रम में ज्ञानपुर के विधायक विपुल दुबे भी महा रुद्राक्षभीषेक करके पुन्य अर्जित किया।
विधायक ने लोगों से कहा की 108 कुंडीय हनुमत शक्ति जागरण महायज्ञ में क्षेत्र के लोगों ने भाग लेकर अपने आप को धन्य हो गए। उन्होंने 52 बीघा तालाब को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की प्रयास करने का आश्वासन दिया। विधायक जी ने कहा कि यह स्थान जिले का गौरव है। वर्ग विशेष का जो कब्जा यहां पर अवैध है नियमानुसार शासन प्रशासन देख रहा है। मेरा लगाव यहां पर बचपन से क्योंकि मेरा ननिहाल सुरियांवा में ही है। उन्होंने कहा कि तालाब की अस्मिता पर कोई छेड़छाड़ करेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाला समय 52 बीघा तालाब स्थित मंदिर अपने दिव्य रूप में दिखेगा।
इस अवसर पर राकेश पाठक, सचिन दुबे, अनिल मिश्रा, अमित, जय चंद्र यादव, आलोक उपाध्याय, चंद्रमा प्रसाद उपाध्याय, नन्हे सिंह, राकेश सिंह राजपूत, मेवा लालपुरी, सुनील कुमार उपाध्याय, लोकेश सेठ, आदि लोग उपस्थित रहे।





