मोहर्रम का 40वा 14 तारीख दिन जुमेरात को
भदोही। आगामी चेहललुम पर्व के मद्देनजर आज दिनांक 10.08.2025 को इण्डियन इस्लामिक कमेटी, और ताजियादार कमेटी की एक बैठक नगर के प्रमुख समाज सेवी, पुर्व सभासद, दानिश सिद्दीकी के आवास पर हुई जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मुहर्रम का चेहल्लुम उर्दू तारीख के हिसाब से 15 अगस्त को पड़ रहा चूंकि भदोही शहर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया जाता है जिसमे भारी मात्रा में लोगो की सहभागिता रहती है भदोही का दिल कहे जाने वाला अजीमुल्ला चौराहा ही एक मात्र मार्ग है जहाँ से सभी जुलूसों की शुरुवात व समापन यही होता है 15 अगस्त तिरंगा यात्रा के चलते इंडियन इस्लामिक कमेटी व मोहर्रम कमेटी व ताज़ियादारान व शहर के सम्भ्रान्त लोगो ने ये फैसला किया कि चेहललुम पर्व दिनांक 14.08.2025 दिन (जुमेरात) गुरूवार को पूरी अकीदत और ऐहतेराम के साथ मनाया जाएगा कमेटी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि चेहललुम पर्व पर समय की पाबंदी की जाएगी। 2 बजे तक सभी ताज़िया तकिया कल्लन शाह जामा मस्जिद से होते हुए मगरिब के अज़ान के पहले गोलमंडी कर्बला में ठंडी कर दी जाएगी। कोई डी जे नही बजेगा, सभी अकीदत मन्द अपने अपने परम्परागत रास्ते से गुजरेगे, कीसी नई परम्परा की इजाजत नही दी जाएगी, उक्त निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया है जिसका पालन सभी का करना अनिवार्य होगा। कमेटी की बैठक मे उपस्थित मोहर्रम अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष जमील अंसारी नेता जी,मोहर्रम कमेटी के सरपरस्त हसीब खान सभासद,नायब सरपरस्त दानिश सिद्दीकी पूर्व सभासद, इण्डियन इस्लामिक कमेटी के अध्यक्ष शमशुददीन वारसी,सुनील राइन तकिया कल्लन शाह अखाड़ा के सरदार,हृदय प्रजापति महासचिव समाजवादी पार्टी, शेराज अंसारी सभासद,सुफियान अंसारी सभासद,अशरफ अंसारी सभासद,बेचन खलीफा,मौला हाजी बदरुद्दीन,जावेद खलीफा,मल्लू अंसारी,आज़म खलीफा,मुल्ला शरीफ,सुफियान,इस्माइल,ज़ाहिद,अफ़ज़ल अंसारी,गुफरान अंसारी,इसरार अंसारी,अशरफ खान,रशीद हाशमी,इक़बाल अंसारी, जलील खलीफा,सैयद नदीम बड़ी ताज़िया खलीफा,जफर आदिल खान,सैयद शम्स,साबिर खान, इमरान खान,अर्सलान खान, शाहबाज खान सुहेल अंसारी आदि मौजूद रहे।





