उत्तर प्रदेश

मोनिका के परिवार वालों को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक लड़ेंगे-जजलाल राय

मोनिका के परिवार वालों को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक लड़ेंगे-जजलाल राय
———————————

*मामले का खुलासा करने में क्यों है प्रशासन चुप*

सेवापुरी। कांग्रेस कमेटी भदोही के जिला महासचिव जजलाल राय ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा मोदी व प्रदेश में बैठी योगी सरकार मृत्यु मोनिका पाल के हत्यारो को पड़कर कब खुलासा करेगी और उन अपराधियों के घर बुलडोजर कब चलाया जाएगा।
श्री राय ने कहा कि यह घटना मृतक मोनिका पाल उम्र 16 वर्ष ग्राम भिटकुरी पोस्ट सेवापुरी जिला वाराणसी की है। दिनांक 19. 2. 2024 को घर से लगभग 11:00 बजे दिन में अपने सहेली के यहां बुक लेने के लिए निकली थी। वह 11वीं कक्षा की छात्रा है और
पास के कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज वाराणसी में पढ़ रही थीं। उसी दिन से परिवार द्वारा खोजबीन से कोई अता-पता नहीं चला।
दिनांक 20.2.2024 को पिता पुनवासी पाल अपने थाना कपसेठी पर रिपोर्ट लिखवाने गए तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया।
दिनांक 21.2.2024 को जी.आर.पी पुलिस वाराणसी द्वारा मोनिका पाल की जली हुई शव ट्रेन से मिली।
जो तीन बोरी के अंदर सिली व गुथी हुई थी।
श्री राय ने कहां की भाजपा की सरकार में अपराधी बेखौफ घुम रहे हैं। जिस तरह से
मृत मोनिका पाल की घटना को अंजाम दिए हैं वह बहुत ही मोदी व योगी सरकार के लिए शर्म की बात है।
जो आज तक न तो खुलासा हुआ और ना ही अपराधी पकड़े गए और ना ही मोदी व योगी सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लिया। यह मामला पूर्ण रूप से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
श्री राय ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन और आसमान का अंतर है कारण यह सरकार एक ओर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है और दूसरी ओर बेटियों की निर्मम हत्या हो रही है। भाजपा सरकार में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है।
श्री राय ने कहा कि वाराणसी जनपद के सेवापुरी विकासखंड के भिटकुरी गांव निवासनी मोनिका पाल की हाल में ही हत्या कर दी गई आज तक हत्यारों का कोई अता पता नहीं चल सका है आज तक भाजपा सरकार का न तो कोई विधायक, ना ही कोई सांसद, ना ही कोई मंत्री, ना ही प्रदेश व केंद्र में बैठे मोदी व योगी ही पहुंच पाए।
श्री राय मृतक मोनिका पाल के सपरिवार से मुलाकात कर इस दुखद घटना में ढाढ़स बधाया और कहा कि वाराणसी मोदी जी का संसदीय क्षेत्र है। दो बार सांसद रहे और तीसरी बार फिर इसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने आ रहे हैं और हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं उनके संसदीय क्षेत्र में इस तरह का जघन्य अपराध हुआ है जो किसी भी सूरत में क्षम्य में नहीं है।
केंद्र में बैठी मोदी और प्रदेश में बैठे योगी सरकार बड़ी-बड़ी अपराधियों को ठिकाने लगाने का डींग हाकती रही हैं लेकिन उनके नाक तले मृतक मोनिका पाल के हत्यारें आज तक पुलिस और सरकार की निगाह से कोसों दूर है। उस मामले पर आज तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। न्याय पाने के लिए मृतक मोनिका पाल के सपरिवार मोदी व योगी का राह देख रहे है।
श्री राय ने कहा मृतक मोनिका पाल के सपरिवार में आया हूं इस घटना को जल्द ही कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी को और पार्टी के हाईकमान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जी के संज्ञान में इस घटना की जानकारी दूंगा और इस मामले का जल्द ही पर्दा फास हो यही पूरा प्रयास करूंगा।
कहा कि प्रदेश/केंद में बैठी योगी/मोदी सरकार खुलासा कर अपराधियों को जेल नहीं भेजती और बुलडोजर नहीं चलाया गया तो कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करेगी।
इस मामले को जनमानस के बीच ले जाने का काम करेगी।
श्री राय ने संबंधित विभागीय, अधिकारियों का इस ओर ध्यान कराते हुए जल्द ही इस मामले का खुलासा करने पर जोर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top