उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 100 से अधिक मरीज का किया गया उपचार

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 100 से अधिक मरीज का किया गया उपचार

भदोही। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मई हरदोपट्टी पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में रविवार को 100 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाई वितरित की गई।
राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न राजकीय अस्पतालों में हर रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मईहरदो पट्टी पर आयोजित जन आरोग्य मेले का आयोजन गया। जहां कृषि कार्य में व्यस्तता के वावजूद ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रामजीत भारती ने बताया कि चिकित्सालय पहुंचने वाले मरीजों की नि: शुल्क जांच कर उन्हें दवाएं दी गई। प्रसव पूर्व महिलाओं की जांच व आवश्यक सावधानियां बरतने संबंधी सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि आने वाले मरीजों में सर्वाधिक मौसमी बीमारियों के पाए गए। जिसमें सर्दी व बुखार जैसी समस्याएं आम देखने को मिली। मौसम के बदलते मिजाज के अनुरूप खुद को ढालने व आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य शिविर के दौरान टीबी के मरीजों की जांच व उन्हे सावधानियां बरतने के साथ जरूरी दवाएं नि:शुल्क दी गई। इसी तरह 70+ के मरीजों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरित के साथ अन्य पात्र मरीजों के फार्म भरे गए।
शिविर के दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा स्टाल लगाए गए थे। मरीजों ने अंग्रेजी दवाइयों की जगह जड़ी बूटियों से बनी दवाओं को कुछ ज्यादा ही तरजीह दी। आयुर्वेदिक दवाओं की ओर उम्रदराज व सिनियर सिटीजंस को कुछ ज्यादा ही आकर्षित होते देखा गया। आयोजित स्वास्थ्य मेले में 100 से अधिक मरीजों का उपचार हुआ।
मौके पर पवन श्रीवास्तव, रागिनी मौर्य, रामधनी यादव, डॉक्टर संजीव सिंह पटेल, आलोक कुमार, मुकेश कुमार व एलटी सुरेश कुमार मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top