मीरजापुर। पुरानी दिल्ली से गुवाहाटी जाते समय ब्रह्मपुत्र मेल 15657 ट्रेन के कोच संख्या एस-3 के सीट नंबर 36 पर एक गर्भवती व चोटिल महिला दर्द से कराह रही थी। कंट्रोल रूम की सूचना पर मीरजापुर में रेलवे चिकित्सा प्रभारी डा. वीके सिंह ने अपने स्वास्थ्य कर्मियों व महिला टीटीई के साथ ट्रेन को अंटेड किया।
प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद महिला ने आपबीती बताई तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। महिला ने बताया कि मौसी ने काम के बहाने पुरानी दिल्ली ले जाकर कोठे पर बेच दिया। किसी तरह वहां से भागी तो एक युवक मिल गया और उसने शादी रचा ली। गर्भवती होने के बाद शराब के नशे में पति ने पीटना शुरू कर दिया। हालत बिगड़ता देख पति बुधवार को ट्रेन में बैठाकर गायब हो गया।
दिल्ली ले जाकर कोठे में बेचा
असोम प्रांत के गुवाहाटी जिले के एक गांव की पीड़ित महिला ने बताया कि घर में कोई कमाने वाला नहीं होने के कारण गांव की एक मुंह बोली मौसी ने मेरे अलावा एक और लड़की को काम कराने के बहाने पुरानी दिल्ली ले गई थी। यहां पर हम दोनों को कोठे पर बेच दिया। जहां से किसी तरह मौका देख भाग निकली।
बताया कि दूसरी लड़की अभी भी वहीं पर फंसी है। इसी बीच बिहार के छपरा के राहुल नामक युवक से मुलाकात हो गई। इसके बाद उसके साथ शादी रचा ली और हम दोनों वहीं पर श्रमिक के रूप में काम करने लगे। कुछ माह बाद वह गर्भवती हो गई। इसके बाद मालिक के कहने पर हमेशा रात में शराब पीकर पति आता था और मेरी पिटाई करता था, जिससे मेरे हाथ-पांव में भी चोट आई है। बताया कि दवा उपचार कराने के बजाए ट्रेन में लाकर बैठा दिया।





