मां दुर्गा का देवी ब्रह्मचारिणी के स्वरुप मे दर्शन कर भक्त हुए निहाल
चैत्र नवरात्र प्रातःकाल ही लगी लम्बी कतार
भदोही। चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन बुधवार को गोपीगंज नगर और ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थित देवी मंदिरो मे भक्तो की कतार लगी रही l मां दुर्गा का देवी ब्रह्मचारिणी के रुप में दर्शन पूजन किया गया,दर्शन पूजन कर निहाल हुए भक्तो के जयकारे मंदिर परिसर गूंजायमान रहाl प्रमुख सिद्ध पीठो पर व्यवस्थापको द्वारा दर्शन पूजन की विशेष व्यवस्था की गई हैl
सदर महाल स्थित नगर के प्रमुख सिद्ध पीठ दुर्गा मंदिर मे मां दुर्गा का श्रृंगार देवी चंद्रघंटा के रुप में किया गया,मां के अलौकिक स्वरुप का दर्शन पूजन करने के स्नान ध्यान कर श्रद्धालुओ के मंदिर पहुचने का क्रम शुरु हुआ धीरे धीरे कतार लगती गई, मंगला आरती के साथ प्रातःकाल से शुरु हुआ दर्शन पूजन का क्रम लगातार जारी रहाl
सदर महाल स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर,चौरा माता मंदिर,बंबा देवी,काली माता मंदिर काली महाल के साथ गंगा तट पर विराजमान मां शीतला धाम डेरवा,शक्ति धाम तिंलगा मे भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।इस मौके पर सिंटू शुक्ला,शिव शंकर, सतीश चंद अग्रहरि, रमेश कौशल,प्रथमेश चौरसिया आदि भक्त मौजूद रहेl मंदिर के पुजारी राजीव पंडा ने बताया कि सुबह शाम की आरती के साथ भजन, कीर्तन,प्रवचन के साथ आन लाइन दर्शन व प्रसाद की व्यवस्था की गई हैl





