नगर पालिका भदोही के ई0ओ व जे0ई0 सह पर हो रहा घटिया निर्माण कार्य संज्ञान ले भदोही के शासन सरकार।*
भदोही। भदोही नगर के कजियाना वार्ड नंबर 25 में जामा मस्जिद से शमसुद्दीन अंसारी के मकान तक नाला/व सड़क निर्माण हेतु कार्य हो रहा है। जिसमें बालू में सीमेंट की मात्रा कम और सीवर लाइन पाइप में जो चेंबर बनाया जा रहा है उसकी गहराई को लेकर हो रहे घटिया निर्माण कार्य के सम्बन्ध में कजियाना मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी भदोही व मण्डल आयुक्त/कमिश्नर मिर्ज़ापुर से गुणवत्ता की जांच व उक्त मोहल्ले में सीवर लाइन जो बिछाया गया है। जो कि मानक के अनुसार निर्माण कार्य नहीं किया गया है ।जिसके संबंध में प्रार्थना पत्र देकर ईओ0 नगर पालिका धर्मराज सिंह व सड़क निर्माण जे0ई 0 नगर पालिका भदोही पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है ।और कहा गया है कि जिस कार्य को मानक के अनुसार करना चाहिए उसका घटिया गुणवत्ता के साथ और कछुआ चाल से कार्य किया जा रहा है । और जो सीवर लाइन पाइप बिछाया जा रहा है उक्त पाइप लाइन बिछाते समय बिना गिट्टी के बिछा दिया जा रहा है । जिसपर भरी भरकम गाड़ियों का आवागमन होने से पाइप लाइन कुछ ही दिनों में धाराशाई हो जाएंगी।वार्ड के ही समाज सेवी नन्ही खान ने बताया कि इसके संबंध में ईओ0न0पा0प0 भदोही को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई ऐसे ही घटिया कार्य अभी तक किया जा रहा है।जिसके संबंध में दिनांक 04/06/2025 को जिलाधिकारी भदोही व मण्डल आयुक्त/कमिश्नर मिर्ज़ापुर को डाक के जरिए शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा गया है। और बिछाए हुए सीवर पाइप लाइन को पुनः से उखड़वा कर सही व दुरुस्त निर्माण कार्य कराए जाने की निवेदन किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से समाज सेवी नन्ही खान,मो 0शाहिद राईन, बंटी, बबलू,हाफिज अहद,शिबू,जमील,रुस्तम , राशिद,साजिद,हलीम, सम्मू,आदि दर्जनों ने प्रार्थना पत्र दिया।





