भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के एक वादी ने पुलिस में तहरीर देकर 10 मई 2024 को अपनी 16 वर्षीय पुत्री को आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले में पुलिस द्वारा आरोपी युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन द्वारा दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए अभियोग में वांछित अभियुक्त रवि गौतम पुत्र विजय गौतम उर्फ़ बृजलाल गौतम निवासी भुड़की, थाना ज्ञानपुर, जनपद भदोही को आज मंगलवार 21 मई 2024 को मुखबिर की सूचना के आधार पर वेदपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
बताया कि पंजीकृत अभियोग में साक्ष्य संकलन, मेडिकल परीक्षण व बयान के आधार पर विवेचना के क्रम में दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आने पर विधिक कार्यवाही करते हुए पंजीकृत अभियोग में धारा- 366,376 भा0द0वि0 एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया





