आस्था और विश्वास के साथ मनाई गई नागपंचमी
दर्शन पूजन कर नाग देव को दूध लावा किया गया अर्पित
गोपीगंज नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में नाग पंचमी का पर्व आस्था और विश्वास के साथ परम्परागत ढ़ग से मनाया गया शिव मंदिर और शिवालयो मे दर्शन पूजन के लिए प्रातः काल से ही लम्बी कतार लग गयी देवाधिदेव का दर्शन पूजन कर भक्तो ने नाग देवता को दूध लावा अर्पित कियाl
गोपीगंज नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान शिव के अति प्रिय सावन माह मे नाग पंचमी श्रद्धा विश्वास और भक्ति भावना के साथ देवाधिदेव का दर्शन पूजन किया गयाlस्नान ध्यान के साथ प्रातःकाल शुरु हुआ दर्शन पूजन
नगर स्थित एतिहासिक व प्राचीन मंदिर बाबा बड़े शिव धाम,कबूतर नाथ,गोपेश्वर महादेव,सिद्धेश्वर महादेव, मनकामेश्वर महादेव,जोगीबीर, जागेश्वर महादेव के साथ ग्रामीण क्षेत्र के बाबा तिलेश्वरनाथ, पांडवानाथ,स्वामी बड़ा देव महादेव मंदिर ,धनेश्वर महादेव, कमलेश्वर नाथ समेत अन्य मंदिरो पर प्रातः काल से ही कतार लग गई थीlमंदिर पहुचने वाले श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते हुए कतार बद्ध होते गए और कतार समय के साथ लम्बी होती चली गईlदर्शन पूजन के साथ प्रमुख मंदिर और शिवालय मे धार्मिक अनुष्ठान के साथ भजन कीर्तन का क्रम चलता रहाl





