घोसिया के वार्ड नंबर 3 में नहरा पुल बना खतरा
*आवागमन के प्रमुख मार्ग पर लगातार गिरकर चोटिल हो रहे लोग, सुरक्षा उपायों की कमी*
भदोही। घोसिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में स्थित नहरा पुल के पास स्थिति चिंताजनक हो गई है। इस स्थान पर लगातार लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं । यह पुल गोपाल का पोखरा, चिंतामणपुर, हवाई पट्टी, चक हरदयाल ,उगापुर को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। स्थानीय निवासियों के अनुसार इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आवागमन करते हैं। पूल के आसपास का क्षेत्र अत्यंत असुरक्षित हो गया है। यहां सुरक्षा उपायों की कमी के कारण दुर्घटनाएं लगातार हो रही है। स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक इस समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नागरिकों ने नगर पंचायत से इस मार्ग की मरम्मत और सुरक्षा उपायों की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





