उत्तर प्रदेश

मुकम्मल हुआ कुरआन हाफिजे कुरआन को नमाजियो ने दी मुबारकबाद

मुकम्मल हुआ कुरआन हाफिजे कुरआन को नमाजियो ने दी मुबारकबाद
गोपीगंज —-
इबादत का महीना रमजान शुरु है पाक महीने मे अल्लाह की इबादत मे मोमिन मशगुल है,सहरी, इफ्तार नमाज, तिलावत के साथ सभी मस्जिदो मे तरावीह की नमाज भी चल रही हैl माहे रमजान मे पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज तरावीह के दौरान कुरान मुकम्मल होने का सिलसिला शुरु हो गया है,गुरुवार की रात गौस नगर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज कांन्वेट,फैजाने मदीना अलीनगर व गोपपुर मे हाजी मोहम्मद हलीम के आवास पर पहला दौर पूरा हो गया,महज पांच दिन मे पूरी कुरआन सुनाने वाले हाफिज अनिसुल कादीरी,हाफिज अहमद रजा व हाफिज रुस्तम को नमाजियो ने फूलमाल पहनाकर मुबारक बाद दीl इससे पहले खत्म कुरान के बाद अमन चैन के लिए दुआ की गई,हाफिज अनीश ने कहा कि माहे रमजान का पहला असरा रहमत का है जिसमें परवरदिगार की बेपनाह रहमते अपने बंदो पर बरसती है,कहा कि एक कुरान मुकम्मल होने को खत्म तरावीह न समझे बल्कि पूरे रमजान तरावीह पढ़ना होगा लोगों को आगाह करते हुए कहा कि रमजान का चाद नजर आने से लेकर ईद के चाद का दिदार होने तक तरावीह का सिलसिला जारी रहना चाहिए, कहा कि पूरी कुरान सुनना सुनाना दोनों सुन्नत है,इस मौके पर मौजूद रहे हाजी मोहम्मद हलीम,आशिफ खान,सेबू राइन,सलमान, इकलाख,अरसद राइन,राशिद अख्तर,नियाज अत्तारी, मो.हसनैन,शाहीद रजा सहित बड़ी संख्या मे लोगो ने हाफिजे कुरआन का इस्तकबाल कियाl

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top