उत्तर प्रदेश

30 लाख रुपए मूल्य के अवैध पोस्ते के दूध के साथ मादक तस्कर गिरफ्तार

 

भदोही। जिले में मंगलवार की रात्रि में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय मादक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 लाख रुपए मूल्य का नाजायज पोस्ते का दूध बरामद किया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद के रास्ते मादक पदार्थ की अवैध तस्करी पर पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार की रात्रि मे प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में थाना गोपीगंज व एफएसटी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रामपुर गंगा घाट बैरियर पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की जांच की जा रही थी। चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय मादक तस्कर मूलाराम (44) पुत्र नंगाराम निवासी अकदड़ा, थाना बायतु, जनपद बाड़मेर (राजस्थान) को एक पिठ्ठू बैग के साथ पकड़ा गया। तलाशी के दौरान बैग में 10.039 कि0 ग्रा0 नाजायज अफीम बनाने हेतु पोस्ता का दूध बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए बताई गई।
उन्होंने बताया कि बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया ।
गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह पोस्ता का दूध औरंगाबाद, बिहार से सस्ते दाम पर खरीद कर सुखाकर, अफीम बनाकर महंगे दामों पर बिक्री करता था।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top