राष्ट्रीय राजमार्ग हाइ-वे अधिकारियों ने किया निरीक्षण
*upnews31 ने खबर को प्रमुखता से चलाया जिसका सीधा असर हुआ।*
भदोही। राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे पर एक सप्ताह से पानी का जल जमाव था । जिसको लेकर रविवार को एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य , डीपीआरओ संजय मिश्र व एसडीएम औराई बरखा सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया।जहां पर संबंधित को समस्या के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उक्त स्थान पर पिछले एक सप्ताह से दो फीट गंदा पानी हाइ-वे के सर्विस लेन पर लगा हुआ है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।समस्या को देखते हुए समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र पप्पू द्वारा डीएम से शिकायत की गई थी । हालांकि के बाद तालाब की हुई मेढ़ बंदी को कटा गया । लेकिन इसके बावजूद समस्या ज्यों के त्यों बनी रही । उसके बाद इस खबर को upnews31 ने प्रमुखता से चलाया था ।जिसका असर हुआ और बंदी के दिन अधिकारियों ने जांच कर समस्या के समाधान का विभाग को दिशा-निर्देश दिया।





