राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम मेले का शुभारंभ
सुरियावां।।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज (भानीपुर) के प्रांगण में सोमवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम मेले का भाजपा के पूर्व प्रदेश सह प्रभारी एवं मुख्य अतिथि राम लोलारख ओला सिंह ने व अभोली ब्लॉक प्रमुख प्रियंका बिंद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री ओला सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण व सुशासन हेतु कटिबद्ध है जिसके तहत उत्तर प्रदेश में 9 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज़ की व्यवस्था की है तथा70 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को इसमें शामिल किया गया है। श्री सिंह ने लोगों से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि किसी झाड़ फूंक तांत्रिक के बजाय सीधे चिकित्सकीय इलाज़ कराएं जिससे उन्हें इस बीमारी से निजात मिल सके। अतिथि श्रीमती प्रियंका बिंद ने महिलाओं को मानसिक बीमारी से बचने हेतु मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से कम उपयोग करने पर जोर देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में निचले पायदान पर रहने वालों को विशेष ध्यान दे रही है। मनोरोग चिकित्सक डॉ अनुभव पांडेय ने उपस्थित लोगों को मानसिक रोगों से बचाव के टिप्स देते हुए कहा कि जागरूकता अभियान चलाकर सरकार मानसिक रोगियों की पहचान कर सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवा का मुफ्त इलाज़ कराने की की सलाह दी। सामुदायिक स्वास्थ्य के अधीक्षक डॉ शुभांकर श्रीवास्तव ने आए हुए लोगो का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अस्पताल में सभी बीमार व्यक्तियों का 24 घंटे समुचित इलाज़ की व्यवस्था है समय से रोगी अपना निदान कराए। इस अवसर पर डॉ शिवेन्द्र, डॉ पराशर, डॉ देवजनी, डॉ अनीता, डॉ आशीष, शैलेन्द्र कुमार बिंद,अनिल कुमार, शिवकुमार सिंह, कमला शंकर सिंह पूर्व प्रधान जयनाथ पाल, मुकेश बिंद संजीत शुक्ला, वीरेन्द्र कुमार यादव समेत भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे। संचालन शोएब अहमद ने किया ।





