कांग्रेस में नई टीम तैयार* *राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने नए पदाधिकारी को दिलाई शपथ ,कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स
भदोही। भदोही में कांग्रेस की नई जिला कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह श्यामधर स्मारक कठौता गोपीगंज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेश तिवारी मौजूद रहे। राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि भाजपा देश की जनता को धर्म जाति और भाषा के नाम पर बांट रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस विभाजनकारी राजनीति का विरोध करेगी। कांग्रेस संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई जारी रखेगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोऑर्डिनेटर सत्यवीर सिंह और दयाशंकर पांडे उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि संगठन सृजन अभियान पूरे जनपद में चल रहा है। 15 अगस्त तक हर सक्रिय बूथ पर कांग्रेस की मजबूत उपस्थिति का लक्ष्य रखा गया है। जिला अध्यक्ष वसीम अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र और अंग वस्त्र प्रदान किए गए। अंसारी ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भदोही की तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





