उत्तर प्रदेश

नवरात्र अष्टमी मां भगवती के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नवरात्र अष्टमी मां भगवती के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चैत्र नवरात्र अष्टमी के दिन मां भगवती के दरबार मे दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओ का हुजुम उमड़ पड़ाl मंगलवार को आदि शक्ति मां दुर्गा का देवी महागौरी के रुप में दर्शन पूजन कर भक्त निहाल हो गएl घंटा घड़ियाल शंख ध्वनि के बीच श्रद्धालुओ के जय जय कार से परिसर गुंजायमान रहाlनगर और ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थित देवी मंदिरो पर स्नान ध्यान कर प्रातःकाल से ही लोग पहुचने लगे थे समय के साथ ही कतार लम्बी होती चली गई, कतार मे लगे भक्त अपनी बारी का इंतजार करते रहेl
नवरात्र के आठवे दिन मां दुर्गा का मां महा गौरी के रुप मे श्रृंगार किया गया,रंग विरंगे सुगंधित पुष्पों से श्रृंगार के उपरांत निखरे अलौकिक स्वरुप का दर्शन पूजन कर भक्त निहाल हो गए।प्रातः काल ही सदर महाल स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर,चौरा माता मंदिर,बंबा देवी,काली माता मंदिर काली महाल के साथ शीतला मंदिर लालापुर व गंगा तट पर विराजमान मां शीतला धाम डेरवा ,शक्ति धाम तिंलगा मे भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।इस दौरान मंदिर परिसर में दिन भर भजन कीर्तन का क्रम चलता रहाl

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top