संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटककर नवविवाहिता ने दे दी जान
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के दस्युपुर गांव की दलित बस्ती में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने पंखे से लटककर जान दे दी।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के दस्युपुर गांव में नव विवाहिता नीतू ( 20) पत्नी सज्जन दलित ने पंखे से फंदा लगा कर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी भुल्लर दलित के लड़के सज्जन की शादी लगभग 2 साल पहले इसी जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के खलिया राजपूत ढाबा के पास नीतू से हुई थी। घर पर ससुर भुल्लर के अलावा एक ननद ही रहती है। भुल्लर की पत्नी नहीं है। पति सज्जन 1 साल से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहकर परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया जाता है कि नीतू बुधवार की सुबह घर का काम निपटाकर लगभग 10 बजे कमरे में जाकर अंदर से दरवाज़ा बंद कर लिया। भुल्लर कहीं गया था घर वापस लौटकर आने के बाद अपनी बेटी से बोला तुम्हारी भाभी कहां है। बेटी बुलाने गई तो कमरा नहीं खुला। कमरे में लगी खिड़की से झांककर देखा तो वह पंखे से लटक रही थी। घटना की जानकारी होते ही आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। नवविवाहिता की मौत से परिजनों में हड़कंप मचा गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।





