उत्तर प्रदेश

बढ़ते तापमान से राहत के लिए हर तरफ पेड़ होना आवश्यक; जाबिर बाबू

बढ़ते तापमान से राहत के लिए हर तरफ पेड़ होना आवश्यक; जाबिर बाबू

भदोही।गर्मी के मौसम में जिस तरह तापमान 48 डिग्री तक पहुच रहा है यदि हरियाली को लेकर हम आप गम्भीर नही हुए तो आगे स्थिति और भयावह हो सकती है।जानकरों की माने तो शहरों में लगे पेड़-पौधे और अन्य वनस्पतियां ग्रीष्मकाल में पड़ने वाली गर्मी को कम करने में अहम भूमिका निभाती हैं। पेड़ शहरों में भूमि की सतह के तापमान को 12 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकते हैं।ऐसे में आने वाले पीढ़ी को इस तरह के समस्या से बचाने के लिए आवश्यक है कि हर कोई पौधरोपण व उसके संरक्षण को लेकर गम्भीर रहे।कालीन निर्यातक जाबिर बाबू अंसारी ने कहा कि निश्चित तौर पर पेड़ पौधे हमें बड़ी राहत देती है।इधर विभिन्न सडको के पटरी स्थित दूर दूर तक पेड़ नजर नही आता।पहले हर घर के दरवाजे की पेड़ शोभा हुआ करती था लेकिन अब इस क्षेत्र में कमी आई है जिसका खामियाजा आज बढ़ते तापमान के रुप में भुगतना पड़ रहा है।इस लिए आज समय की आवश्यकता है कि हर कोई पर्यावरण को हरा भरा रखने को लेकर गम्भीर रहे।कालीन निर्यातक ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष वर्षाऋतु में पौधरोपण करते है।इस बार भी बढ़ चढ़ कर पौधरोपण व उसका संरक्षण करना है।साथ ही पौधरोपण को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाना है।उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हर तरफ हरियाली के लिए एक एक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पौधरोपण करें खास यह कि पुत्र के समान उसकी देख भाल करें।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top