अभयनपुर में बनेगा नया पार्क, बच्चों से लेकर बुजुर्गों को मिलेगी सुविधा।
भदोही। भदोही नगर पालिका परिषद में अभयनपुर में नए पार्क का निर्माण शुरू किया है। यह पहल नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरगिस अतहर ने किया। स्थानीय निवासी इस कदम से उत्साहित है। पार्क का निर्माण स्थानीय लोगों की पुरानी मांग को पूरा करेगा । यह सभी आयु वर्ग के लिए उपयोगी होगा। बच्चों को खेलने की जगह मिलेगी युवा यहां व्यायाम कर सकेंगे । बुजुर्गों को टहलने का सुरक्षित स्थान मिलेगा। पूर्व के जनप्रतिनिधियो इस क्षेत्र में पर की जरूरत को नजर अंदाज किया था। नरगिस अतहर ने इस कमी को समझा। उन्होंने नगर के विकास के लिए यह निर्णय लिया। कि यह पार्क स्थानीय समुदाय के लिए मिलन स्थल बनेगा। लोगों को प्रकृति के करीब आने का मौका मिलेगा नगर के लोगों की एक मनोरंजक और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध होगा।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





